


बीकानेर। शहर में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में हर वर्ग आ रहा है। प्रतिदिन पॉजिटिव मरीज बढ़ते जा रहे हैं। सीएमएचओ डॉ.बी एल मीणा ने बताया कि रविवार को आई पहली रिपोर्ट में 56 नए मामले सामने आए हैं। इनको मिलाकर अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7417 हो गये है। वहीं इस संक्रमण पर विजय पाकर 5927 मरीज अपने घर जा चुके है। शनिवार को 90 जनों को छुट्टी दी गई। अब 1314 एक्टिव केस है। जब रविवार को एक मौत हो गई। इसके साथ 121 जने अब अपनी जान कोरोना के कारण गंवा चुके है। गौरतलब रहे कि शनिवार को पांच जनों ने पीबीएम में कोरोना से दम तोड़ा।