


बीकानेर। कोरोना की जंग लगातार जारी है जबकि प्रशासन ने अपने स्तर पर आंकड़े कम कर दिये है। उसका सबसे बड़ा कारण मेडिकल कॉलेज के द्वारा पहले रिपोर्ट जयपुर भेजी जाती है और वहीं से आंकड़े दिये जाते है उनको ही सीएमएचओ आगे मीडियां में देते है। जहां रविवार को अचानक आंकड़े 500 से 85 हो गये और सोमवार को 92 तो वहीं मंगलवार को 104 ही आये इस आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है बीकानेर में कोरोना नवम्बर तक खत्म हो जायेगा। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि आज इन इलाको से आए है उस्तों बारी के बाहर,दम्माणी चौक, मुरलीधर से 2, बंगला नगर, सवोर्दय बस्ती, जैसलमेर रोड़, रामपुरा से 2, इंदिरा कॉलोनी से 3, मौहल्ला कोरियान, सुभाष पुरा से 2, रोशनी घर चौराहा, अमरसिंह पुरा, पुरानी गिन्नाणी से 4,भुट्टों का बास, करणी नगर पुलिस क्वार्टर, राजू वास, करणी नगर, रथखाना, कैलाश पुरी से 2, हनुमान हत्था, माजिसा बाड़ी, वकीलों की गली, जयनारायण व्यास कॉलोनी, केके कॉलोनी, सिविल लाइन, तिलक नगर, सूरजपुरा, सार्दुल कॉलोनी, सुर्दुशन नगर, पवन पुरी, रानी बाजार, जेलवेल, गली नंबर 6 धोबी तलाई, फड़बाजार, कोटगेट, गोगागेट, जोशीवाड़ा, नाथा का चौक, भीनासर, गंगाशहर, मिलीट्री अस्पताल से 18, नत्थुसर, नत्थुसर बास, पीबीएम, एसपी मेडिकल कॉलेज, न्यू हॉस्टल, सूजानदेसर, उदासर, खाजूवाला, देशनोक, बज्जू क्षेत्र से आए है।