


बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता ही जा रहा है। सुबह पहली रिपोर्ट में आएं 21 पॉजिटिव के बाद दूसरी रिपोर्ट में 70 संक्रमित मिले है। रविवार को 91 नये मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार अभी आई रिपोर्ट में रामराज चौक भीनासर,हरिराम मंदिर चोपडा बाड़ी,गोपेश्वरी बस्ती,तेरापंथ भवन के सामने,नोखा रोड गंगाशहर से तीन,गांधी चौक गंगाशहर से दो,श्रीरामसर,कुम्हारों का मोहल्ला,सुजानदेसर,बान्द्रा बास,बाफना क्लिनिक के पास,शिवबाड़ी से दो,करणी मोहल्ला,एमडीवी से आठ,गजनेर रोड से तीन,जस्सूसर गेट से दो,कमला कॉलोनी,इन्द्रा कॉलोनी,सुथारों की बड़ी गृुवाड से दो,माजीसा बास,पारीक चौक से दो,सर्वोदय बस्ती से तीन,तेलीवाड़ा,कल्ला पेट्रोल के पास,बेणीसर बारी से दो,राव नगर जयपुर रोड,सीताराम भवन के पास,मुक्ता प्रसाद से दो,लालीबाई पार्क,लालाणी व्यासों के चौक से छ:,जोशीवाड़ा,नत्थूसर गेट गोकुल सर्किल से तीन,लखोटिया चौक,रघुनाथ मंदिर तेलीवाड़ा,जनता प्याऊ,चोपड़ा कटला से दो,भठ्ठडों का चौक,सुदर्शना नगर,सादुलगंज,साले की होली किराडू गली के मरीज शामिल है।