कोरोना संक्रमण का कहर जारी,आज आएं पॉजिटिव इन इलाकों से

7 positives from the same area, a doctor also infected
Spread the love

बीकानेर। कोरोना महामारी को लेकर भले ही जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हों, लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन इस संक्रमण को फैलने से रोकने में नाकाम रहा है। दिनों दिन बढ़ रहे संक्रमित केस और मौत के आंकड़े गंभीर स्थितियों की ओर इशारा कर रहे है। गुरूवार को फिर से कोरोना संक्रमण का कहर बरपा। पहली ही लिस्ट में 95 नये संक्रमित मामले सामने आएं। इनको मिलाकर अब आंकड़ा 6125 हो गये है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार बुधवार को 174 जने ठीक हुए है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4915 पहुंच गई है। वहीं इस वायरस से मरने वालों की स ंख्या 102 हो चुकी है। अब जिले में 1013 एक्टिव केस है। मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिव पवनपुरी से दो,सिटी कोतवाली,रामपुरा बस्ती,सादुलकॉलोनी से तीन,माजीसा बास,जेएनवी,सुनारों की गुवाड़,लालगढ़,धोबीतलाई,बीकाजी हाउस से दो,जोशी मोहल्ला,धोबीतलाई,इन्द्रा कॉलोनी,ताजियो की गली,श्रीडूंगरगढ़,गोगागेट,हनुमान हत्था,भिश्तियों का मोहल्ला,फ लौदी,नोखा के वार्ड 26,वार्ड 13 से तीन,पूगल के वार्ड 9 से दो तथा वार्ड 51,खाजूवाला के वार्ड 9,वार्ड एक,रामपुरा गली नं 13 से पांच,रामराज चौक भीनासर,किसमीदेसर,खेतेश्वर बस्ती,लखोटियों का चौक,राजरंगों की गली,रताणी व्यासों का चौक,उदयरामसर,ब्राह्मणों का मोहल्ला भीनासर,दफ्तरी गली गंगाशहर,एम पी कॉलोनी से दो,डूडी पेट्रोल पंप के पीछे,लालाणी व्यासों का चौक से दो,नत्थूसर बास,आचार्य चौक से दो,कोटगेट,जवाहर नगर,एमडीवी कॉलोनी से पन्द्रह ,पाबूबार के बाहर से दो,सोनगिरी कुंआ,धनपतराय मार्ग,नरसिंह सागर के पास,त्यागी वाटिका के पास,सर्वोदय बस्ती,पारीक चौक,पुरानी गिन्नाणी,बोथरों का चौक,तिलक नगर,लक्ष्मी वूलन मिल के पास,नथाणियों की सराय,ए ब्लॉक सुपरविजन,देशनोक के मरीज शामिल है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply