


बीकानेर। बीकानेर में अब कोरोना घातक मोड पर आता जा रहा है। जहां आमजन के साथ इसकी जंग जीतने में लगे चिकित्साकर्मी भी चपेट में आ रहे है। बुधवार को कोरोना के चलते एक वरिष्ठ चिकित्सक की मृत्यु हो गयी। जानकारी मिली है कि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय शर्मा का बुधवार दोपहर निधन हो गया। डॉ शर्मा अभी कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे। जिनको इलाज के लिये वेदान्ता अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।