


बीकानेर। जिले में कोरोना कोहराम के बीच आज 79 पॉजिटिव सामने आएं है। इनमें नत्थूसर बास,अम्बेडकर कॉलोनी से दो,यूआईटी कॉम्पेलक्स मुक्ताप्रसाद,लक्की मॉडल स्कूल के पास,के जी कॉम्पलेक्से से दो,रिको कॉलोनी बीछवाल,चौखूंटी पुलिये के नीचे गली नं 14,चोपडा बाड़ी,सुभाषपुरा से दो,धोबीतलाई,करणी नगर पवनपुरी,रांगड़ी चौक,रामपुरा गली नं एक,रामपुरा गली नं दो,नगरपालिका के पीछे गंगाशहर,हम्मालों की बारी के अंदर से तीन,चौधरी कॉलोनी,चोपड़ा बाड़ी से तीन,कुम्हारों का मोहल्ला भीनासर,जैन पीजी कॉलेज के पीछे से दो,रताणी व्यासों का चौक,कुम्हारों का मोहल्ला गंगाशहर,नारायण कॉलोनी गंगाशहर,वसुन्धरा नगर गंगाशहर,कुम्हारों की मोड गंगाशहर,बंगला नगर से तीन,सुराणों का मोहल्ला गंगाशहर,मैन बाजार गंगाशहर,पांच नगर रोड रानीबाजार,किसमीदेसर से तीन,करणी मोहल्ला गंगाशहर,गोपेश्वर बस्ती,पुरानी लेन गंगाशहर,पुलिस थाने के पीछे गंगाशहर,खेतेश्वर बस्ती से दो,गांधी चौक गंगाशहर,रतन बिहारी पार्क के पास,पुरानी गिन्नाणी,चौखूंटी फाटक गली नं 15,मोहता चौक,जैन कॉलोनी गोगागेट,दर्जियों की बड़ी गुवाड़,छींपा मस्जिद के पास,सर्वोदय बस्ती,मुक्ता प्रसाद,चौथाणी ओझाओं की गली से दो,सुराणों का मोहल्ला से दो,जेएनवीसी से दो,दम्माणी चौक,कुम्हारों का मोहल्ला,नगर निगम,सादुलगंज,अन्त्योदय नगर,जस्सूसर गेट के बाहर से दो,हर्षों का चौक,विनोबा बस्ती,विश्वकर्मा गेट के अंदर से दो,चौखूंटी फाटक के पास,डॉ धनपत राय मार्ग से दो,लालीमाई बगेची के पास के मरीज शामिल है।