


बीकानेर। बीकानेर शहर की तरह अब गांवों में भी कोरोना तीव्र गति से फैल रहा है। इसमें नोखा में भी पिछले कई दिनों से संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज आई लिस्ट में 41 नये संक्रमित सामने आएं है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्याम बजाज ने बताया कि इस रिपोर्ट में वार्ड नं 3 रोडा रोड,वार्ड 28 जोरावरपुरा,वार्ड 21 से दो,वार्ड नं 4,वार्ड 1 रणराव तालाब,वार्ड 9 जम्भेश्वर चौक,वार्ड 24 मोहनपुरा टंकी,वार्ड 15 घंटाघर के पास,वार्ड 7 से दो,वार्ड 3 उधमपुरा,वार्ड 45 कृषि मंडी,वार्ड 5,मोहनपुरा टंकी के पास से तीन,वार्ड 24,जैन चौक से तीन,धारणिया एजेन्सी के पास से दो,वार्ड न 20 से दो,वार्ड नं 2 सीलवा,भगतसिंह कॉलोनी,सीओ ऑफिस के पीछे,वार्ड 12,वार्ड 7 पांचू,पुलिस थाना नोखा,वार्ड 13,लखारा शिव मंदिर के पास,जम्भेश्वर चौक,वार्ड 31,वार्ड 30,वार्ड नं 3 उडसर से मरीज शामिल है।