


बीकानेर। जिले में कोरोना का संक्रमण का दायरा जरूर बढ़ रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। आज आई रिपोर्ट में 1078 सैम्पल में से 77 नये संक्रमित मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि बुधवार को आई लिस्ट में जस्सूसर गेट,पारीक चौक नयाशहर थाना,वैद्य मघाराम कॉलोनी,लाली बाई पार्क के पास,नत्थूसर गेट के अंदर,लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास,बिन्नाणी कॉलेज के पास,गोपेश्वर बस्ती,हरिजन बस्ती,शीतला गेट,साले की होली,बड़ा बाजार,एमडीवी,नत्थूसर बास,लखोटिया चौक,लाल गुफा छींपा मोहल्ला,गोगागेट,गजनेर रोड,रामपुरा बस्ती,सर्वोदय बस्ती,पुरानी गिन्नाणी,इन्द्रा कॉलोनी,सुभाषपुरा,लालगढ़,अन्त्योदर नगर,भुट्टो का चौराहा,तीर्थम,करणी नगर,चौतीना कुंआ,माडर्न मार्केट,रथखाना कॉलोनी,कैलाशपुरी के मरीज शामिल है।