कोरोना का महाविस्फोट जारी, इन इलाकों से आए मरीज

Third report came on Wednesday so positive
Spread the love

बीकानेर। कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन 300 से लेकर 600 से पार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। प्रशासन की सभी कोशिश फेल होती जा रही है। सोमवार कोजहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा 96 पॉजिटिव मरीजों की सूची जारी जबकि प्रदेश के आंकड़ों में 378 पॉजिटिव मरीज दिखाये गये है। वहीं मंगलवार को एक बार फिर 218 कोरोना मरीज सामने आए है। डॉ.बी.एल.मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के इन इलाकों से आए है। जस्सूसर गेट से 2, चौपड़ा बाडी से 2, सुथारों की बड़ी गुवाड़ से 2, गोगागेट से 3, बोथरा का मौहल्ला, मुकिम बोथरा, छबीली घाटी,पीएस नयाशहर से 2, तेलीवाड़ा, रामपुरा मौहल्ला से 2 धनीधर, ढढें का चौक, भट्टों का चौक, बारह गुवाड़, साले की होली से 3, बड़ा बाजार से 2, लालीबाई बगेची से 2, ईदगाह बारी, लाली बाई पार्क,एमएम स्कूल के पास से 2, आचार्य की घाटी, सोनगिरी कुंआ, बाबा रामदेव पार्क, पुष्करणा स्टेडियम के पास, विश्वकर्मा कॉलोनी, स्वामियों का मौहल्ला, बेणीसर बारी, पाबूबारी के अंदर से 2, गोपेश्वर बस्तीसे 3, जवाहर नगर से 2, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बंगला नगर से 3, सर्वोदय बस्ती से 2, एफसीआई गोदाम, चुंगी नाके, मुक्ताप्रसाद से 7, चौखूंटी फाटक से 3, आरसीपी कॉलोनी, नाईयों की गली, पुरानी गिन्नाणी से 5, इंदिरा कॉलोनी से 2, रेलवे कॉलोनी, तीर्थ के पास, मालियों का मौहल्ला, कोरियों का मौहल्ला, आरएसी कैम्पस से 2, हनुमान हत्था, 10 आरएसी से 2, लालगढ़ बीकानेर , माजिसा की बाड़ी, समता नगर से 2, रथखाना से 2, कैलाश पुरी से 2, तिलक नगर, करणी नगर, सार्दुलगंज, जेएनवी, सुरजापुरा, खतुरिया कॉलोनी, पुलिस स्टेशन जेएनवी से 2, विद्युत कॉलोनी जयपुर रोड़ से 2, पवनपुरी से 6, सुर्दशन नगर, पटेल नगर, डूप्लेक्स कॉलोनी, रानी बाजार से 5, केजी कॉम्पलेक्स, जेलवले से 2, धोबी तलाई, कमल कॉलोनी से 2, सीटी कोतवाली के पास, कोयला गली, जोशी वाडा से 2, गंगाशहर से 6, विनायक नगर, बालबाड़ी स्कूल से 2, रामदेव नगर, कुभारों का मोड़, विद्यानिकेतन स्कूल के पास, सारडा चौक, बांठियां स्कूल के पास, हरिराम मंदिर के पास, भीनासर से 4, गांधी चौक, एमएस दुर्गा मार्ग से 2 गंगाशहर, हंसा गेस्ट हाऊस, पाबू चौक, जैन पीजी कॉलेज के पास से 2, बोथरा चौक गंगाशहर, चौधरी धर्मकांटे के पास, खिलाड़ी चौक, नोखा रोड़, नया बस स्टैण्ड, पानी टंकी के पास भीनासर, इंडस्ट्रीयल एरिया, करनी मौहल्ला, पेट्रोल पम्प के पास, चौधरी कॉलोनी से 3, किसमीदेसर, बज्जू, कोलायत, 187 मिलीट्री अस्पताल से 8, नापासर से 3, गांधी चौक नापासर, पलाना से 3, पीबीएम कैम्पस से 2, यूजी बॉय हॉस्टल, इंटर हॉस्टल, पुरानी पीजी हॉस्टल, एक्स वार्ड, पीबीएम, सुजानदेसर, उदयरामसर से 3, उदासर से 4, धर्मनगर, सेरुणा, माजिसा का बास क्षेत्र से आए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply