


बीकानेर। जिले में कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है। कोरोना का कहर अब ग्रामीण क्षेत्र में आने शुरु हो गये जो चिंता का विषय है। इसका मुख्य कारण पंचायत चुनाव में सरकारी गाइडलाइनकी जमकर धज्जियां उड़ी है। जहां शनिवार को 344 पॉजिटिव मरीज सामने आए तो वहीं रविवार को 346 पॉजिटिव सामने आए है। मुक्ता प्रसाद, मुरलीधर, वल्लभ गार्डन, जस्सूसर गेट, नत्थुसर गेट, पारीकचौक, भट्टडों का चौक, गोपेश्वर बस्ती, सार्दुलगंज, कल्ला पेट्रोल पम्प, साले की होली, धोबीधोरा, विश्वकर्म गेट, सार्दुशन नगर, रानी बाजार, सेटेलाइट अस्पताल के पीछे, स्वामी मौहल्ला, आसनियों काचौक, आचार्य चौक, कोलासर, उदयरामसर, खाजूवाला, सार्दुल कॉलोनी, रथाखाना, जेएनवी, हनुमान हत्था, जेसिंहदेसर, कोठारी अस्पातल, भीम नगर, ईदगाह बारी के पास, गांधी कॉलोनी, सुजानदेसर,सिटी कोतवाली, देशनोक, केके कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, माजिसा का बास, चौतिना कुंआ, गोगागेट, फड़बाजार, गंगाशहर, सोनकोठी, समता नगर, बीएसएफ कैम्पस, मोहता सराय, पुराना पांवर हाऊस,गोलछा मौहल्ला, नापासर, यूजी हॉस्टल, विराट नगर, पीबीएम कैम्पस, तिलक नगर, छिपों का मौहल्ला,कांता खतुरिया कॉलोनी, माल गोदाम रोड़, व्यास का चौक, अंबेडकर कॉलोनी, विजय नगर, स्टेशन रोड़, कमला कॉलोनी, माजिसा की बाड़ी, उदासर, डागा चौक, करनीनगर पवनपुरी, सुभाषपुरा, बंगलानगर, ट्रासपोर्ट, सुथारों की बड़ी गुवाड़, भट्टा का बास, मघाराम कॉलोनी, जुगल भवन के पास, विश्वकर्म गेट, जवाहर नगर, उस्ताबारी के बाहर, सुरजपुरा, शीतला गेट,चौपड़ा स्कूल, नथानियों की सराह, बिस्सों का चौक, पुगलियों की घाटी, श्रीरामसर, नयाशहर थाने के पीछे, 6 नंबर डिस्पेंसरी के सामने, रघुनाथसर कुआ, धर्मनगर, बजरंग कॉलोनी, धोबी मौहल्ला, डागा चौक, सुथारों की बड़ी गुवाड़्, बड़ी जस्सोलाई, व्यास पब्लिक स्कूल पुरानी गिन्नाणी, कोयल गली, गली नंबर 10 रामपुरा, अंतोदय नगर, सर्वोदय बस्ती, पूगल रोड़, बड़ा बाजार, सुजानदेसर, राणीसर बास
नोखा के इन क्षेत्रों से आये मरीज
वार्ड नंबर 01, वार्ड नंबर 02, वार्ड नंबर 04, वार्ड नंबर 05, वार्ड नंबर 20 , वार्ड नंबर 25, वार्ड नंबर 13, वार्ड नंबर 30, वार्ड नंबर 07, वार्ड नंबर 08, वार्ड नंबर 10, वार्ड नंबर 34, वार्ड नंबर 14, वार्ड नंबर 27, वार्ड नंबर 29, वार्ड नंबर 18, वार्ड नंबर 28, वार्ड नंबर 12, वार्ड नंबर 22, वार्ड नंबर 16, वार्ड नंबर 11, वार्ड नंबर 09, वार्ड नंबर 19, वार्ड नंबर 15 पांचू, वार्ड नंबर 04 पांचू, केसी नगर नोखा, वार्ड नंबर 01 अणखीसर नोखा