


,बीकानेर। जिले में कोरोना विस्फोट के बीच आज सबसे ज्यादा पॉजिटिव सामने आएं है। एक साथ 170 पॉजिवि मामले सामने आएं है। इनको मिलाकर अब जिले में 5902 संक्रमित हो गये है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी आएं पॉजिटिव नोखा के वार्ड नं 33,धोपालिया से दो,सिटी कोतवाली,फडबाजार से दो,जोशीवाड़ा,चौखूंटी फाटक,शिक्षा विभाग आवास,धोबीधोरा,रथखाना,हनुमान हत्था गली नं 4,कांता खतूरिया,समता नगर से दो,गली नं 5 हनुमान हत्था,गली नं 18 रामपुरा से दो,अन्त्योदय नगर,लाईन पुलिस,कोरिया का मोहल्ला,रेलवे वर्कशॉप,रोड नं 2 रानीबाजार,जेएनवीसी,किसमीदेसर,बोथरा चौक गंगाशहर,पुरानी लेन गंगाशहर से तीन,चोपडा बाड़ी से दो,वसुन्धरा नगर नोखा रोड,बाफना स्कूल,गोपेश्वरी बस्ती से दो,सुजानदेसर,रेलवे कॉलोनी पलाना से दो,मुरली मनोहर मंदिर के पास,डिफेन्स कॉलोनी उदासर,सुनारों की बड़ी गुवाड से दो,हुसनसंर,माजीसा बास से तीन,कुचीलपुरा,सादुलगंज से तीन,जाट धर्मशाला के पीछे,तुलसी सर्किल,गंगाशहर,बज्जू,विश्वकर्मा कॉलोनी,वल्लभ गार्डन,शिवबाड़ी,पाबूबारी के बाहर,रानीबाजार,इन्द्रा कॉलोनी से दो,सोनगिरी,माहेश्वरी भवन के पास,डॉ धनपतराय मार्ग से दो,जस्सूसर गेट से तीन,पुष्करणा स्टेडियम,धर्म नगर द्वार से दो,मुरलीधर व्यास नगर से पन्द्रह,स्वामी मोहल्ला,आचार्य चौक से चार,साले की होली से तीन,रतानी व्यासों का चौक से पांच,बेणीसर बारी से दो,दम्माणी चौक से तीन,जनता प्याऊ से दो,जैन मंदिर के पास,नत्थाणियों की सराय,लालाणी व्यासों का चौक,कीकाणी व्यासों का चौक,जैन पाठशाला के पीछे,ढ्ढों का चौक,आचार्याे की घाटी,बांठिया चौक,ओसवाल कोठारी का मोहल्ला,बेदों का चौक,भादाणियों की तलाई से दो,तेलीवाडा,दर्जियों की बड़ी गुवाड़,सिंगियों का चौक,मरूनायक मंदिर के पास के दो,नोखा रोड,सुनारों की बड़ी गुवाड,भायल कॉलोनी से दो,सिटी कोतवाली के पीछे,बागीनाड़ा हनुमान मंदिर,सुभाष पैट्रेाल पंप,खडग़ावतों का मोहल्ला,शिव शक्ति गैस गोदाम,बंगलानगर,सोनगिरी कुंआ के पास,जस्सूसर गेट से दो,पारीक चौक,गंगाशहर,गली नं 14 रामपुरा बस्ती,रामपुरा बस्ती,बिन्नाणी चौक,नत्थूसर गेट के अंदर,कोलासर,नया कुंआ के पास से चार,पाबूबारी के अंदर से दो,रामपुरा गली नं 3,जवाहर नगर से दो,पाबू बारी के बाहर,छंगाणियों की गली,पुरानी गिन्नाणी,वार्ड नं 18 बिग्गा बास,वार्ड नं 8 मोमासर से तीन,कालू बास,भठ्ठडों का चौक से दो,राज रंगों की गली और नत्थूसर गेट के मरीज शामिल है।
दो जनों की मौत
डॉ मीणा ने बताया कि कोरोना से दो जनों की मौत हो गई है। इसमें से एक बीकानेर के लालगढ़ निवासी हरीश अग्रवाल व चूरू के रतनगढ़ निवासी संदीप शामिल है।