


बीकानेर। राजकीय एवं निजी क्षेत्र के मान्यता प्राप्त विभिन्न अध्यापक शिक्षा संस्थानों व संस्थाओं में अध्ययनरत द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डी.एल.एड. सामान्य व डी.एल.एड संस्कृत के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि को 20 अक्टूबर रात्रि 12 बजे तक बढ़ाई गयी है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ पालाराम मेवता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर रात्रि 12 बजे तक किया जा सकेगा तथा परीक्षा शुल्क 21 अक्टूबर तक जमा करवाई जा सकेगी ।