कैंसर रोगियों को बांटे पोषक तत्वों के पैकेट

Spread the love

बीकानेर। कोरोना काल के बाद कैंसर रोगियों में पोषक तत्वों के जरिये शारीरिक क्षमतावर्धन के उद्देश्य से कैंसर रोगियों के लिये काम कर रही संजीवनी लाइफ़ बियॉन्ड कैंसर की ओर से कैनाहर पोषण अनुपूरक पोषण कार्यक्रम लांच किया गया। जिसके अन्तर्गत आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेन्टर में कैंसर रोगियों को अनुपूरक बॉक्स बांटे गये। जिसकी शुरूआत जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया ने की। इस मौके पर पच्चीसिया ने इसे एक बेहतर कार्यक्रम बताते हुए कहा कि वास्तव में कैंसर रोगियों के लिये यह पोषक पदार्थ संजीवनी का काम करेंगे। इस दौरान सेन्टर के निदेशक डॉ एम आर बरडिया ने कहा कि पोषण के साथ कैंसर से लडऩा जो स्वास्थ्य को पोषण और परिवर्तित करता है, कैंसर से लडऩे वाले व्यक्ति के लिए सकारात्मक परिणाम के लिए सर्वोपरि है। जबकि अधिकांश अस्पताल रोगियों को रियायती भोजन प्रदान करते हैं,वही पूरक होना चाहिए। सीनियर प्रोफेसर डॉ एच एस कुमार ने कहा कि ये पोषक तत्व शरीर के लिये आवश्यक है। जिनका वितरण कर संजीवनी वास्तव में रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहयोगी बनी है। संजीवनी के स्थानीय कॉडिनेटर अभिषेक जोशी ने बताया कि कैनाहर कार्यक्रम के तहत प्रदान किया जाने वाला पोषण अनुपूरक बॉक्स एक विशेष रूप से तैयार किया गया है जिसमें उनकी पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए मिश्रित नट्स, गुड़, पके हुए चावल, चिक्की, हल्दी और मसाले (दालचीनी, लौंग, पेपरकॉर्न) शामिल हैं। इस अवसर पर डॉ नीति शमा्र भी मौजूद रही।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply