जागरूकता अभियान में जिला न्यायाधीश ने दी महिलाओं को विधिक जानकारी

Spread the love

बीकानेर। जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में महिलाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला एंव सेशन न्यायाधीश द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं को मूलभूत एवं विधिक अधिकारों से अवगत कराया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के सचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार महिलाओं में विधिक जागरूकता के क्रम में उक्त कार्यक्रम के प्रथम चरण का आयोजन आज किया गया है तथा द्वितीय चरण माह नवम्बर में आयोजित किया जाना सम्भावित है।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के पैनल अधिवक्ता चतुर्भुज सारस्वत ने महिलाओं के विरूद्ध अत्याचार से निवारण के महत्वपूर्ण अधिनियमों के बारे में जानकारी दी। पैनल अधिवक्ता मनोज सुरोलिया ने महिलाओं में जन-जागृति लाने के तरीकों को बताते हुए महिला शिक्षा के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त महिला अधिकारिता, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रथा, महिलाओं को भरण पोषण अधिनियम, सम्पत्ति का अधिकार तथा नालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में महिलाओं को विधिक जानकारी प्रदान की।कॉविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में भाग लेने वाली समस्त महिलाओं की मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई तथा महिलाओं को मास्क उपलब्ध कराए गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply