चिकित्सक-मेल नर्स के साथ मारपीट को लेकर डॉक्टर्स में रोष

Clash over Ambedkar Circle petrol pump for filling petrol
Spread the love

बीकानेर। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक व मेल नर्स के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने तथा इनके खिलाफ दर्ज मामले को निरस्त करने की मांग की है। अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि 8 सितंबर की रात्रि को 1:50 बजे रामप्रताप पुत्र गणपतराम नायक को सर्पदंश के कारण अस्पताल लेकर आये। जिसको तुरंत प्रभाव से मेल नर्स प्रकाश परिहार ने वार्ड में भर्ती कर दिया और डयूटी चिकित्सक ओमप्रकाश डूडी को सूचना की। मरीज के साथ सिंथल निवासी हरेन्द्र ङ्क्षसह एवं वासुदेव चारण जो कि शराब के नशे में धुत थे। आरोप है कि इन लोगों ने चिकित्सक व मेल नर्स के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की व राजकार्य में बाधा पहुंचाई। जिसकी सूचना नापासर पुलिस थाने को दी गई। थाना इंचार्ज दोनों को पकड़कर थाने ले गई। आरोप है कि नशे में पाये गये दोनों व्यक्तियों का मेडिकल भी करवाया गया। उसके बाद सुबह 10:52 बजे रामप्रताप ने नापासर पुलिस थाने पहुंचकर चिकित्सक व मेल नर्स के विरुद्ध अनुसूचित जाती अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जो कि उस समय पीबीएम अस्पताल में भर्ती था। आरोप है कि पुलिस ने उसी रात को दोनों आरोपियों को रिहा कर दिया। जिसके बाद से चिकित्सालय का समस्त स्टाफ भयभीत है एवं सामान्य रूप से कार्य करने में असमर्थ है। डॉ.चौधरी ने कहा कि संघ इस घटना का पुरजोर निंदा करता है व समस्त प्रशासनिक अधिकारियों से अपेक्षा की है कि इस मामले में दोषी व्यक्तियों को तीन दिवस में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर चिकित्सक एवं मेल नर्स के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर को निरस्त किया जाए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply