


बीकानेर। राज्य भर के सेवारत चिकित्सकों के संगठन एवम इंडियन मेडिकल एसोसिएसन की सेवारत चिकित्सकों की इकाई ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार से सेवारत चिकित्सकों पिछले 3 वर्षों से लंबित पड़ी पदोन्नतियों (डी ए सी पी ) को अविलंब करवाने सहित विभिन्न मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई। चिकित्सकों के प्रतिनिधि मंडल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ राहुल हर्ष,अध्यक्ष डॉ अबरार पंवार,सचिव डॉ नवल गुप्ता,अरिसडा के सचिव डॉ सी एस मोदी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिक ारी डॉ बी एल मीणा शामिल थे। ज्ञापन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ए एच गौरी को सौंपा गया।
ये है प्रमुख मांगे
वर्ष 2017,2018,2019 व 2020 की बकाया डीएसीपी का लाभ चिकित्सकों को तुरंत देने
मेडिकल शिक्षा विभाग के चिकित्सकों के समान सभी चिकित्सकों 2014 से 2018 के मध्य देय डीएसीपी पर एरियर का भुगतान करवाने
2011 में बंद की गई डीपीसी से पदोन्नति की प्रक्रिया पुन:शुरू कर चिकित्सकों को वर्ष 2011 से पदोन्नति का लाभ देने
2017 में हुए समझौते के अनुसार ग्रेड पे दस हजार का लाभ राजस्थान के सभी चिकित्सकों को राज्य व केन्द्र के समान देन
निदेशालय स्तर पर चिकित्सकों के कार्यों को शीघ्र निपटारे के लिये ग्रिवेंस रेड्रेन्स सेल का गठन कर वरिष्ठ चिकित्सक को प्रभारी नियुक्त कर प्रतिमाह चिकित्सकों की समस्या के समाधान करने
पी जी कोर्स के लिये अवकाश स्वीकृति की प्रक्रिया ऑनलाइन व टाइम बाऊंड करने