डॉ हर्ष आइएमए इनसर्विस विंग के राज्य सचिव नियुक्त

Spread the love

बीकानेर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान की ओर से इनसर्विस विंग की राजस्थान इकाई के राज्य सचिव के पद पर बीकानेर के युवा चिकित्सक डॉ सुनील हर्ष को तथा अध्यक्ष के पद पर जयपुर से डॉ रघुवीर रत्नू को नियुक्त किया गया है। आइएमए बीकानेर शाखा के अध्यक्ष डॉ अबरार पंवार, सचिव डॉ नवल गुप्ता, राज्य संयुक्त सचिव डॉ राहुल हर्ष, डॉ देवेंद्र चौधरी, डॉ सीएस मोदी, डॉ नंद किशोर सुथार, डॉ वैभव पंवार, डॉ कैलाश, डॉ शिवशंकर आदि ने इस हेतु प्रसन्नता जताई है और स्टेट आइएमए को आभार प्रकट किया है। नवनियुक्त इनसर्विस विंग के राज्य सचिव डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि नेशनल आइएमए ने राष्ट्रीय स्तर पर इनसर्विस डॉक्टर्स की समस्याओं और लंबित मांगों के समाधान के लिए समन्वय, एकजुटता और मजबूती के लिए इनसर्विस विंग का राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला स्तर तक गठन करने का निर्णय लिया था जिसके क्रम में यह जिम्मेदारी राज्य स्तर पर उन्हें दी गई है। इसके साथ ही आइएमए इनसर्विस स्टेट विंग की जल्दी ही कार्यकारिणी भी घोषित की जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply