


बीकानेर। वन विभाग के वृक्ष काटने को लेकर बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा मना किए जाने पर उसके साथ मारपीट की गई। इस संबंध में पीडि़त ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
परिवादी निम्बाराम का आरोप है कि स्वरूपाराम व सुरेश कुमार ने उसके साथ मारपीट की व जाति सूचक गालियां भी निकाली। इस मामले को लेकर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।