घर में घुसकर पिता के साथ की मारपीट, बेटी के फाड़े कपड़े

Drunk DJ party expensive on Christmas, many young men and women in custody
Spread the love

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाने में परिवादी ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ लोग घर में घुसकर पिता व नाबालिग बेटी के साथ पहले मारपीट की बाद में बेटी के कपड़े फाड दिये। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने बंटी, दिनेश, गणेश पुत्रगण चरणदास जाति हरिजन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरेपी घर में घुसकर परिवादी के पति व नाबालिग बेटी के साथ बुरी तरह से मारपीट की तथा नाबालिग बेटी के कपड़े फाड कर उसके साथ गलत हरकते तथा उसकी स्त्री लज्जा भंग की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच रामचन्द्र उनि को दी गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply