


बीकानेर। बीछवाल में आग लगने से यहां अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह बीछवाल स्थित रबड़ की फैक्ट्री जयमाता ट्रासंपोर्ट कम्पनी में आग लग गई, जिससे सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की चार गाडिय़ां यहां पहुंची। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस उप निरीक्षक सुमन शेखावत भी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। फि़लहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।