बीकानेर-मदुरै के लिए चलेगी त्योहारी ट्रेन

Rajasthan: 8 special trains canceled due to farmer agitation, many trains diverted
Spread the love

बीकानेर। रेलवे की ओर से दीपावली त्योहार के मद्देनजर 22 अक्टूबर से बीकानेर-मदुरै-बीकानेर त्योहार सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार गाडी संख्या 06053, मदुरै-बीकानेर सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक (06 ट्रिप) में चलेगी। प्रत्येक गुरुवार को मदुरै से 11.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 17.45 बजे बीकानेर पहुंंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06054, बीकानेर-मदुरै सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक (06 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.40 बजे मदुरै पहुंचेगी। इस रेल सेवा की समय-सारणी व ठहराव बनस्थली निवाई को छोड़कर पूर्व में चल रही गाडी संख्या 22631/22632 के अनुसार ही रहेंगे। इसमें फस्र्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी व पॉवर कार डिब्बे होंगे। यह पूरी तरह आरक्षित रेल सेवा रहेगी। त्योहार के दौरान आवाजाही करने के लिए यात्रियों को इन रेल सेवाओं से सुविधा मिल सकेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply