


बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत एक ढाणी में आग लगने से चार वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि सोवा गांव की रहवासी ढाणी में आग लग गई। जिसमें ढाणी में सो रही चार साल की मासूम भी जल गई। इस हादसे में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। इसके अलावा ढाणी में रखा अनाज,जेवरात व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही हल्का पटवारी भगवंत लोहार मौके पर पहुंच गए। वहीं थानाधिकारी अरविन्द सिंह घटना स्थल के लिये रवाना हो गये है।