ढ़ाणी में लगी आग,सामान जलकर राख

Spread the love

नोखा। तहसील के मेयासर गांव में आज एक किसान की ढाणी आग की भेंट चढ़ गई। जानकारी के अनुसार मुकाम के भोम मैयासर गांव की रोही में किसान शंकरसिह राजपूत ढाणी बनाकर परिवार सहित रहता है। आज ढाणी में अचानक आग लग गई आग की लपटें देखकर पड़ोसी किसान भागकर आए व पानी व मिट्टी से जैसे तैसे आग पर काबू पाया तब तक झोपड़ों सहित , नगदी,जेवरात व घरेलू सामान जलकर राख हो गया,जिससे लाखों का नुकसान हुआ।सूचना मिलने पर हल्का पटवारी भगवंत लोहार मौके पर पहुँचकर नुकसान रिपोर्ट तैयार की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply