


बीकानेर। दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में मामला एक सप्ताह बाद जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज करवाया गया है। पीडि़ता की ओर से दर्ज मामले के मुताबिक 29 दिसम्बर की रात को आरोपी फूलचन्द, उसका भानजा व मंजूदेवी उसके घर में जबरन घुस आए। आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसके साथ अभ्रदता की तथा मना करने व विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया तथा लज्जा भंग करते हुए कपड़े फाड़ डाले। आरोप है कि आरोपी मंजू देवी ने इनका सहयोग किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।