महिलाओं को साड़ी बेचने के नाम पर ठगी

Embezzlement of two and a half crores in the name of double rupee
Spread the love

बीकानेर । जिले में बड़े शहरों की तर्ज पर ठगी,लूट,चेन स्नेचिंग,चोरी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ठग हर दिन नए नए तरीकों से आमजन को ठगी का शिकार बना रहे है। इसके लिये ठग नये नये तरीके इजात कर रहे है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में महिलाओं को घर घर घूम कर साड़ी बेचने के नाम पर ठगी करने का शनिवार सुबह हो गया है। कांस्टेबल पुनीत कुमार ने बताया कि कस्बे में शनिवार सुबह क रीब 10.30 बजे पुगलिया गेस्ट हाउस के पास फुसजी नाई के घर साडिय़ों के बंडल का झांसा देकर 2 युवकों ने 5 हजार की ठगी कर ली। युवकों ने एक बंडल में ऊपर 2 साडिय़ां दिखाई व पांच हजार में पूरा बंडल देने का सौदा कर लिया। महिलाओं द्वारा 5 हजार का भुगतान करते ही युवक बाइक पर दौड़ गए। उनके जाते ही घर मे महिलाओं ने बंडल खोल कर देखा तो ऊपर 2 साड़ी के बाद नीचे कचरा निकला। घर में ही एक बालिका ने युवकों का वीडियो बना लिया जिसमें युवक व बाइक नजर आ रहे है। बाइक का नम्बर 8755 है और कांस्टेबल पुनीत कुमार ने शहरवासियों से जागरूक होकर सचेत रहने की बात कहते हुए इन युवकों की पहचान करने व कोई भी जानकारी होने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply