गट्टाणी की सेवाओं का भूलाया नहीं जा सकता

Spread the love

बीकानेर। स्थानीय माहेश्वरी सदन में कल सायंकाल आयोजित एक शोक सभा में, समाज बन्धुओं द्वारा उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अपने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सोहनलाल गट्टाणी को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल ने बताया कि प्रदेश सभा के वर्तमान अध्यक्ष बाबूलाल मोहता व अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कार्यकारी मण्डल सदस्य बलदेव मूंधड़ा के सान्निध्य तथा जिला सभा के मन्त्री सुरेश पेड़ीवाल की उपस्थिति में सभी समाज बन्धुओं ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दु:ख जताया व समाज के प्रति उनके द्वारा की गई सेवाओं का स्मरण किया।
शोक सभा का संचालन कर रहे सभा के मंत्री रघुवीर झंवर ने बताया कि तोलाराम पेड़ीवाल,मगनलाल चांडक, नारायण बिहाणी व अन्य ने स्वर्गीय गट्टाणी के साथ बतौर सामाजिक कार्यकर्ता अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए उनके द्वारा समाज की एकजुटता तथा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचकर समस्याओं के निराकरण हेतु किये गये प्रयासों का उल्लेख किया। गट्टाणी के पारिवारिक सदस्य व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश करनाणी ने उनके माहेश्वरी समाज के साथ लगाव के बारे मे बताया। माहेश्वरी युवा संगठन, माहेश्वरी नवयुवक मंडल,श्रीकृष्ण माहेश्वरी मंडल,श्रीप्रीति क्लब के उपस्थित सदस्यों व अन्य उपस्थित सभी समाज बन्धुओं ने भी उनके योगदान को स्मरण कर उनके प्रति भावाञ्जलि व्यक्त की तथा उनके सभी शोक सन्तप्त परिजनों के प्रति गहन संवेदनायें जताई।शोक सभा में उपस्थित अन्य समाज बन्धुओं में जुगल राठी,राकेश जाजू,सुरेश राठी,महेश चांडक,सुनील सारड़ा,कमल राठी,मदनमोहन सारड़ा, बृजमोहन चांडक,राधेश्याम राठी,दाऊलाल बिन्नाणी,रमेश चांडक, भवानीशंकर राठी,विमल दम्माणी,महेश दम्माणी व रमेश राठी व गट्टाणी के परिजनों सहित अनेक बंधु आदि भी मौजद रहे। पूरे कार्यक्रम में कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन किया गया। अन्त में, सभी समाज बन्धुओं ने दो मिनट का मौन रखकर, ब्रह्मलीन दिव्यात्मा के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply