


बीकानेर। कोरोना महामारी से बचाव हेतु खरीदी जाने वाली सामग्री पर नवरात्रा पर्व पर भारी छूट दे रहा है। संचालक हिमांक नवानी ने बताया कि शहर में बढ़ते कोरोना प्रकोप को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है ताकि लोग कोरोना बचाव संबंधी सामग्री पर छूट देकर राहत दी जा सके। जिसमें 5 लीटर सेनेटाइजर मात्र 650 रुपये, ऑक्सीमीटर 650 रुपये, 3 इन 1 डाक्टर यस का वैपोराइजर मात्र 200 रुपये में दिया जा रहा है। इसके अलावा मास्क, स्टेण्ड नेनौ स्प्रे, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर फेस शिल्ड, फॉगिंग मशीन, प्रेशर पंप पर भी भारी छूट दी जा रही है। हिमांक नवानी ने बताया कि कोई व्यक्ति चाहे तो वह यह सामान अपने बैठे ऑर्डर देकर भी मंगवा सकता है इसके लिए नामक एप grahcards सामान ऑर्डर करना होगा। उन्होंने बताया कि घर पर डिलीवर करना नि:शुल्क है।