साल 2035 तक दुनियाभर से खत्म हो जाएगा सोना, इस कंपनी ने किया दावा

Spread the love

 दिल्ली। त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में सोने की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के वजह से आई मंदी के बाद भी लोग गोल्ड बॉन्ड के तौर पर इस कीमती धातु की खरीदी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लेकिन सोना की बढ़ती कीमतों के बीच लगातार ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या दुनिया की खदानों से सोना खत्म होने वाला है? क्या आपने कभी सोचा है कि अगर धरती पर सोना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा तो फिर क्या होगा?

विशेषज्ञ पिछले काफी समय से सोना के खत्म होने की बात कर रहे हैं। इसे पीक गोल्ड कहते हैं, यानी वो अवस्था जब हम खदानों से लगभग पूरा का पूरा सोना निकाल चुके होंगे। कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक आज हम उस स्टेज पर पहुंच गए हैं और सोना घटते जा रहा है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में पूरी दुनिया से लगभग 3,531 टन सोना निकला था।

बीबीसी की एक रिपोर्ट में बात करते हुए वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के प्रवक्ता हन्नाह ब्रांड्सटीटर कहती हैं कि आने वाले सालों में सोना का खनन और भी कम हो सकता है। इसके साथ ही नए खदानों की खोज में कमी होगी, क्योंकि सोना कहीं न कहीं घट रहा है।

दुनियाभर में कितना सोना बाकी है, इस बात का अनुमान खनन कंपनियां कई तरह से लगाती हैं। WGC के मुताबिक, फिलहाल जमीन के नीचे लगभग 54,000 टन सोना है, जिसका खनन होना बाकी है। लेकिन जमीन के नीचे दबा यह सोना अब तक निकाले जा चुके सोने का केवल 30 फीसदी ही है। बाकी सोना हमारे घरों या बैंकों तक जा चुका है।

साल 2035 तक खत्म हो जाएगा सोना
वैश्विक कंपनी गोल्डमैन सैश के मुताबिक साल 2035 में दुनिया का पूरा सोना खत्म हो जाएगा। सोना की सभी खदानें खाली हो चुकी होंगी। नए खदानों की खोज नहीं होने के कारण अभी से यह हाल दिखने लगा है।

दूसरे ग्रहों पर भी हो रही है सोने की खोज
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिक अब चांद पर भी सोने की संभावना देख रहे हैं। वैसे दूसरे ग्रह पर अगर सोना मिल भी जाए तो स्पेस से इसे खोदकर धरती पर लाना, सोने की मूल कीमत से काफी ज्यादा होगा। फिलहाल इसपर उतना काम नहीं किया जा रहा है।

तेल जैसे प्राकृतिक ईंधन की तुलना में सोने के साथ खास बात ये है कि इसे रीसाइकिल किया जा सकता है। ऐसे में अगर धरती के नीचे सोने के भंडार खत्म हो भी जाएं, तो भी घरों में रखा सोना नए तरीके से इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply