


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। एएसआई बीरबल सिंह ढाका ने बताया कि सोनियासर मिठिया निवासी 50 वर्षीय मोहनराम जाट खेत में बने झोपड़े में फांसी लगा ली। हालांकि मोहनराम ने फांसी क्यों लगाई। इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को डूंगरगढ़ मोर्चरी में रख दिया है।