


बीकानेेर। पड़ौसी जिले से मिले इनपुट के आधार पर बीकानेर पुलिस ने
फॉच्र्यूनर गाड़ी के साथ तीन हार्डकोर बदमाशों को पकड़ा है। वहीं मौके से दो बदमाश फरार हो गए। फिलहाल पुलिस दो बदमाशों को पकडऩे की कोशिश में है। अभी-अभी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के आस-पास क्षेत्र में ड्रोन व डॉग स्क्वायड के जरिए कई थानों की पुलिसमौके पर मौजूद है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पड़ौसी जिले श्रीगंगानगर के विजयनगर थाना पुलिस से बीकानेर पुलिस को इनपुट मिला था कि कुछ बदमाश बीकानेर की तरफ भाग निकले हैं। इस इनपुट के आधार पर बीकानेर पुलिस ने कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हथियारबंद नाकाबन्दी कर दी। नाकाबंदी के दौरान बीछवाल से नाल रोड जाने वाले बायपास पर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पुलिसने लग्जरी गाड़ी में सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। कई थानों की पुलिस मौके पर ड्रोन व डॉग स्कवायड के जरिए चौथे बदमाश की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है लूट क वारदात करने की फिराक में बदमाश आए थे। यह सभी बदमाश इंजीनियरिंग कॉलेज में घुस गए बीछवाल पुलिस के थानाधिकारी मनोज शर्मा मय टीम ने घेरकर बदमाशों को दबोचा।
– सीओ सदर पवन भदौरिया व एसएचओ मनोज शर्मा की कार्रवाई
पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए हरियाणा के वांछित अपराधियों को पकड़ लिया हैं। पुलिस ने अभय पुत्र भूपसिंह उम्र 21 निवासी केलनिया थाना सिरसा,दारासिंह उर्फ दारा पुत्र मलकीतसिंह उम्र 22 निवासी सिरसा व किरपातसिंह उर्फ बाबा पुत्र राजसिंह निवासी रूघवाणा सिरसा को गिरफ्तार किया हैं। जिनके पास से चार पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बैंक डकैती की योजना में उपयोग के लिए लायी गयी फोच्र्यूनर को भी बरामद किया हैं। आईजी व एसपी के निर्देशों पर सीओ सदर पवन कुमार के सुपरविजन में टीम ने कार्रवाई की हैं। पता चला है कि आरोपी बैकं में डकैती की फिराक में आए थे। जिसकी पुलिस को पहले की भनक लग गयी। भदौरिया ने बताया कि जब टीम के साथ शोभासर चौराहा के पास पहुंचा तो छतरगढ़ रोड़ की तरफ से हरियाणा के नम्बरों की गाड़ी में तेजी से आ रहे थें। जैसे ही आरोपियों ने पुलिस को देखा तो गाड़ी को तेजी से भगाया। जिस पर नाकाबंदी करवायी गयी और गाड़ी का पीछा कर रिको करणी में गाड़ी को ऑवरटेक कर हथियार दिखाया तो आरोपियों ने गाड़ी को छोड़ भागने लगे। जिस पर टीम ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुछताछ में बताया है कि चलती गाडी को लूट कर यहां आये थें और बैंक में डकैती की फिराक में आए थें। तीनो मुल्जिम हरियाणा के हार्डकोर अपराधी हैं और जिनके खिलाफ हत्या का प्रयास,मारपीट,हथियार रखने के कई प्रकरण दर्ज हैं। जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस दौरान मनोज शर्मा थानाधिकारी बीछवाल,संदीप पुनिया उप निरीक्षक नयाशहर,रेवंतराम हैड कानि.,अमृतलाल हैड कानि.,सरविन्द्र कानि.,श्योपत कानि.,बिरजुसिंह,अब्दुल सत्तार,वासूदेव,लखविन्द्र,योगेन्द्र कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में शामिल रहें।