हिन्दु जागरण मंच ने निकाला जनता मार्च,सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Spread the love

बीकानेर। हिन्दु जागरण मंच ने ”जनता मार्च” रतनबिहारी पार्क से जिला कलेक्टर कार्यालय बीकानेर तक निकाल कर एक ज्ञापन राष्ट्रपति को जिलाधीश, बीकानेर के माध्यम से सुपुर्द किया तथा पटाखों पर रोक लगाने के अध्यादेश पर रोक लगाने के राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन दिया। आज सबसे पहले रतनबिहारी पार्क में हिन्दु जागरण के सैकडों कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सभी सदस्यों ने सोशल डिस्टेंटिग का पालन करते हुए एक रैली के रूप में जनता मार्च निकाला गया। जो कचहरी परिसर पहुंचा जहां हिन्दु जागरण मंच के प्रान्त संयोजक श्री जेठानन्द व्यास से सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लव जिहाद के कारण निकिता तोमर की क्रूर हत्या के हत्यारों को फांसी दी जाये आगे उन्होने कहा कि फ्रांस व विश्व के अन्य शहरों में धर्मान्धता के नाम से क्रूर हत्यांए हो रही है और उन हत्याओं को जायज ठहराते हुए रैली व मार्च निकाले जा रहे है ये संविधान विरोधी है और प्रत्यक्ष रूप से आतंकवादियों के समर्थक है। हिन्दु जागरण मंच मांग करता है कि इन लोगों के विरूद्ध देश विरोधी एंव आतंक विरोधी कानून के तहत प्रकरण दर्ज कर दण्डित करवाने की कार्यवाही की जाये। साथ ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा हिन्दुओं के प्रति भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है और हिन्दुओं के समर्थन में आवाज उठाने वालों को अकारण जेल में डाला जा रहा है। अर्नब गोस्वामी को झूठे केस में फंसा कर गिरफ्तार किया जाना भी इसी कडी का भाग है। हिन्दु जागरण मंच मांग करता है कि उसे तुरन्त रिहा किया जाये। इसके अतिरिक्त पिछले कुछ समय से हिन्दु समाज के त्यौहारों पर कुछ तथा कथित लोगों द्वारा त्यौहारों मनाने से रोकने का षडयन्त्र चल रहा है जिनमें होली पर पानी की बर्बादी का कह कर तिलक होली का आवाहन किया जाता है और छोटे छोटे बच्चों से स्कूलों में शपथ दिला कर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया जाता है उसी प्रकार आखातीज पर पक्षीयों को चोट लगने के नाम पर उसे रोकने का प्रयास किया जाता है। अब उसी क्रम में गत् वर्ष वायु एंव ध्वनी प्रदुषण के नाम पर दीपावली पर पटाखों के चलाने पर समयावधि निर्धारित की गई थी और अब इस वर्ष दीपावली पर पटाखे चलाने एंव विक्रय करने पर पूर्णत: रोक लगा दी गई है जो हिन्दु समाज के प्रति षडयन्त्र है और एक संविधानिक सरकार द्वारा इन षडयन्त्रों में भागीदारी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। हिन्दु जागरण मंच इस षडयन्त्रों के विरूद्ध रोक लगाने की आपसे मांग करता है और निवेदन करता है कि दिवावली के अवसर पर पटाखों के विक्रय एंव छोडने के लिए लाये गये अध्यादेश पर तुरन्त रोक लगाने का
आदेश जारीे करें जिससे हिन्दु समाज दिपावली विधिवत् मनाने का कार्य सम्पन्न कर सके। इसके बाद हिन्दु जागरण मंच के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर को मिल कर दोनों ज्ञापन सुपुर्द किये। आज के प्रदर्शन में हिन्दु जागरण मंच के विभाग संयोजक विनोद रावत, महानगर अध्यक्ष बजरंग तंवर, महानगर संयोजक अंकित भारद्वाज, महानगर उपाध्यक्ष सुनील कश्यप, अनिल पुरोहित, हरिसिंह
भाटी महानगर मंत्री मुकेश भादाणी, ओमप्रकाश, जगवीर, दीपक कौडा, उमाशंकर, दीपक मोदी, प्रदीप सिंह रूपावत, रूपेश आहुजा, चुन्नीलाल कुम्हार, शिव गोयल, श्रीबल्लभ जोशी, श्री मोहन जोशी, नन्द कि शोर उपाध्याय, भजनलाल,सुभाष गहलोत, मोनू मोदी, रतननाथ, वासुदेव स्वामी, हिन्दु युवावाहिनी के अरूण सिंह, रोनी मेहरा आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे पटाखा एसोशिएशन के
विरेन्द्र किराडू, भानू शर्मा आदि कई सदस्य उपस्थित थे। विशेष यह था कि हिन्दु जागरण मंच के पदाधिकारी सोशल डिस्टेंटीग का पालन करने का, मास्क लगाये रखने का सबको कह रहे थे तथा बार बार सभी के सेनेटाईजर से हाथ धुलवा रहे थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply