बीकानेर में मृत पशुओं को उठवाना है तो करें इन नम्बरों पर शिकायत दर्ज

UD tax will be the property of outstanding taxpayers
Spread the love

 बीकानेर नगर निगम में मृत पशु उठाने के लिए ठेका दे दिया है। निगम आयुक्त की ओर से आज उन अधिकृत कर्मचारियों के नंबर भी सार्वजनिक कर दिये गए हैं, जो मृत पशु उठवाने के लिए व्यवस्था करवाएंगे। इसके साथ ही सीवर लाइन सफाई के लिए भी संबंधित नंबर पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। मृत पशु उठाने के लिए हैड ऑफिस के नंबर 7976125953 और 9829161121 (आरिफ) हैं। इसके अलावा गंगाशहर ब्रांच ऑफिस के नंबर 9660463346 (मदन) और 8890328001 (मुकेश)  तथा सर्वोदय बस्ती ब्रांच ऑफिस के नंबर 9829477534 (शेर मोहम्मद) और 8107426876 (मुकेश) नंबर पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। सीवर लाइन की सफाई के लिए 9636615516 नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply