


बीकानेर। रेस्टोरेन्ट की आड़ में अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक जने को पुलिस ने गिरफ्तार किया। नयाशहर थाना इलाके में डीएसटी स्पेशल टीम के प्रभारी पुलिस निरीक्षक ईश्वर सिंह को सूचना मिली कि एक जना रामपुरा बाइपास पूगल ओवरब्रिज के पास अवैध शराब बेच रहा है। जिसकी सूचना के बाद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चन्दू सोंलकी पुत्र बजरंग लाल सोंलकी उम्र 37 साल जाति माली निवासी पुरानी गिन्नाणी बीकानेर के कब्जे से 250 पव्वे देशी मदिरा शराब,55 पव्वे अंग्रेजी शराब,71 नग बीयर को जब्त किया गया। अवैध शराब बेचने के सम्बन्ध में आरोपी से पुछताछ की रही हैं।