


बीकानेर। जिले में कोरोना का संक्रमण नहीं थम रहा है। दूसरी लिस्ट में 28 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार लिस्ट में रेलवे स्टेशन के पास से दो,फड़बाजार,एमडीवी कॉलेानी,मयूर विहार,इन्द्रा कॉलोनी,समतानगर से दो,सुदर्शना नगर से दो,शीतला गेट,आचार्यों का चौक,नत्थूसर बास,हर्षों का चौक,जेएनवीसी से दो,कोचरो का मोहल्ला,आदर्श कॉलोनी,सादुलगंज,जामसर,ब्रह्मपुरी चौक,दंतौर के वार्ड 3,नथाणियों की सराय,नाथ सागर,बेदों का चौक,बेसिक स्कूल के पास,बड़ा बाजार,ठठेरों का चौक के मरीज शामिल है।