


बीकानेर। योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति बीकानेर व बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 11 अक्टूबर तक म्यूजियम सर्किल स्थित वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ योग चोकी पर योग शिविर लगाकर इम्युनिटी बढ़ाने का काम किया जाएगा। इस शिविर के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया एवं योग प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। शिविर संयोजक सीए सुधीर भाटिया ने बताया कि बीकानेर के नागरिकों को कोरोना से बचाने व नागरिकों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए योग गुरु विनोद जोशी द्वारा प्रात: 5.30 बजे से 7 बजे तक एवं 7 बजे से 8 बजे तक व सांय 5.30 बजे से 6.30 बजे तक निशुल्क योग विज्ञान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि वर्तमान में बीकानेर में कोरोना महामारी विकराल रूप ले रही है और सभी नागरिकों को मास्क का प्रयोग करते हुए सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करनी चाहिए और अपनी शारीरिक क्षमता को बढ़ावा देने वाले उपाय अपनाने चाहिए। जिसमें योग करने से मानव शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बढऩे के साथ साथ शारीरिक क्षमता का भी विकास होता है। योग गुरु विनोद जोशी द्वारा सरकारी एडवाइजरी की पालना के साथ साथ निशुल्क योग शिविर लगाना इस महामारी से बचाव के लिए बीकानेरवासियों के लिए वरदान साबित होगा। बैनर विमोचन कार्यक्रम में योग साधक राजेन्द्र शर्मा, सी.डी. सागर, अनिल तंवर, सागर चौहान आदि उपस्थित हुए।