पूर्व चैयरमेन रांका की पहल:परीक्षार्थियों के लिए सौंपे 60 हजार मास्क

Spread the love

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : मास्क पहना कर परीक्षार्थियों को देंगे प्रवेश
20 थर्मल स्कैनिंग मशीन की सुपुर्द
बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार को 60 हजार मास्क व 20 थर्मल स्कैनिंग (जांच) मशीनें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा व यातायात पुलिस अधिकारी प्रदीपसिंह चारण को सुपुर्द किए गए हैं। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि 6, 7 व 8 नवम्बर को बीकानेर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी। संक्रमण की रोकथाम के लिए 60 हजार डबल लेयर वाले मास्क परीक्षार्थियों को पहना कर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा परिसर में प्रवेश से पूर्व तापमान जांच हेतु 20 थर्मल स्कैनिंग मशीनें भी भेंट की गई है। इस दौरान पूर्व पार्षद मधुसूदन शर्मा, मोहम्मद ताहिर, प्रणव भोजक आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि इससे पूर्व मंगलवार को रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पुलिस प्रशासन के लिए 2000 मास्क वितरित किए गए हैं। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि मंगलवार को नगर विकास न्यास के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका द्वारा पुलिस का चिह्न (लोगो) लगे मास्क बनवा कर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया, यातायात पुलिस अधिकारी प्रदीपसिंह चारण के सुपुर्द किए। एसपी प्रहलाद सिंह ने पूर्व चैयरमेन द्वारा संक्रमण रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में दो गज दूरी व मास्क के उपयोग से ही हम बीमारी से दूर रह सकेंगे।

 

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply