आईपीएल सट्टेबाजों के गिरोह का पर्दाफाश, राजस्थान एटीएस ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार

This work is being done in the house, when the police searched, it was found ...
Spread the love

जयपुर. IPL के साथ-साथ सट्टेबाजी फिर से फलने फूलने लगी है. हालांकि कार्रवाई भी जारी है. रविवार को राजस्थान एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टेबाजी को लेकर हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर समेत कई जगहों पर छापेमारी की. इसमें सात सट्टेबाज हैदराबाद से, सात जयपुर से पकड़े गए हैं. यानी कि राजस्थान एटीएस ने रविवार को कुल 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि दिल्ली में भी छापेमारी की गई लेकिन वहां से आरोपी फरार हो गए।

राजस्थान के नागौर में भी सट्टेबाजी से जुड़े कई उपकरण मिले हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में हैदराबाद से गणेश जलानी, पंकज सेठिया और सुरेश चलानी, जबकि जयपुर से देवेंद्र कोठारी और राजेंद्र शेवेदकर प्रमुख नाम हैं. राजेंद्र शेवेदकर, मुंबई का रहने वाला है जो अंतरराज्यीय गिरोह चलाता है।

दिल्ली में 17 सटोरिए गिरफ्तार

इससे पहले शनिवार को चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे IPL मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले 17 सटोरियों को नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया. इन सभी सटोरियों की गिरफ्तारी देवली गांव से हुई है. जहां पर ये सटोरिए IPL मैच के दौरान लोगों से सट्टा लगवा रहे थे. उनके पास से 81,100 रुपये कैश, आधा दर्जन वॉकी टॉकी, लैपटॉप, मोबाइल फोन, टीवी, टाटा स्काई, इंटरनेट राउटर, प्लेइंग कार्ड, जुआ चार्ट बरामद हुए हैं।

इसके अलावा सट्टेबाजी का रैकेट चलाने वाले ये सटोरिए बेहद शातिर तरीके से यह काम कर रहे थे. इन्होंने पुलिस से बचने के लिए इलाके के हर गली-चौराहे पर अपने आदमी लगा रखे थे. जो उन्हें वॉकी टॉकी के जरिए पुलिस मूवमेंट की जानकारी देते थे।

लॉकडाउन के बाद IPL शुरू होते ही यह गिरोह भी सक्रिय हो गया था. पुलिस को इस रैकेट की सूचना मिली, जिसके बाद नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम देवली पहुंच गई. जहां पर अलग-अलग मॉड्यूल के सटोरिए IPL मैच पर सट्टा लगवा रहे थे।

नारकोटिक्स स्क्वॉड टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम ने प्लान बनाकर लगभग 9.40 बजे छापेमारी की और 17 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया।

देहरादून में सट्टेबाजी के तीन आरोप गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने शनिवार को बैंड बाजार खुड़बुड़ा में घर पर चल रही IPL सट्टेबाजी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने मौके से 25 लाख की नकदी सहित सट्टा लगाने का अन्य सामान भी बरामद किया है. सट्टेबाजी का यह खेल आरोपी अजय जयसवाल के घर पर चल रहा था. जयसवाल पहले भी सट्टेबाजी और जुआ खिलाने के आरोप में जेल जा चुका है।

पुलिस ने जब छापेमारी की तब चार लोग घर में बैठे थे और ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा लगाने का काम करते थे, पुलिस सट्टेबाजी के नेटवर्क पर आगे काम कर रही है। बता दें, हाल ही में एसटीएफ द्वारा भी IPL सट्टेबाजी में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply