दीपावली से होली के मध्य कोरोना महामारी से सजगता जरूरी: शर्मा

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बीकानेर में कोरोना महामारी के भयंकर रूप से नागरिकों की आत्म सुरक्षा हेतु लोकहित चिन्तक संयुक्त आयकर आयुक्त बीकानेर संजीव कृष्ण शर्मा से विस्तृत चर्चा की। संयुक्त आयकर आयुक्त संजीव कृष्ण शर्मा ने बताया कि भारत सरकार, राज्य सरकार व समाज के विभिन्न जिम्मेवार संगठनों द्वारा किये गये सामूहिक प्रयासों के कारण अन्य विकसित देशों की तुलना में भारत में इस महामारी का प्रकोप कम रहा हैं। फिर भी इस बीमारी का महत्त्वपूर्ण समय दीपावली से होली के मध्य अधिक रहने की सम्भावना है क्योंकि इस समय पूरे भारत में तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहता है और इस वक्त वातावरण में नमी अधिक होने के कारण हवा की गति कम हो जाती है और इसके अतिरिक्त इस मौसम में प्राकृतिक कोहरे, किसानों द्वारा जलाई गई पराली, ठण्ड के कारण जलाए गए अलाव, ठंड के कारण कारों का ज्यादा प्रयोग से प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है । भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नियमित हाथ धोना, मास्क का प्रयोग करना व सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की पालना करना हम सब भारत देश के नागरिकों का कर्तव्य बनता है। त्योंहारी माहोल को देखते हुए ग्राहक व दुकानदारों को जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता है और इसके लिए दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर पूर्व प्रक्रिया को अपनाते हुए ग्राहकों को वृत्ताकार चिन्ह बनाकर ही खड़े होने की हिदायत देवें ताकि दुकान में एक समय में एक ही आदमी खड़ा रह सके । जैसे कि कोरोना बीमारी पूर्णतया फेंफडों पर अपना प्रभाव छोड़ती है और व्यक्ति के नेगेटिव हो जाने के बाद भी सामान्य होने में बहुत लंबा समय लग जाता है इसको देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाए जाने भी आवश्यक है । साथ ही संजीव कृष्ण शर्मा ने कोरोना महामारी की चपेट में आई सामाजिक अर्थव्यवस्था पर गंभीर चिंता वक्त करते हुए अपील की कि त्योंहारी सीजन में शहरवासियों को अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीददारी ऑनलाइन ना करते हुए अपने शहर के दुकानदारों से करें ताकि इन छोटे दुकानदारों की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने के साथ साथ यह कदम रोजगार को बढावा देने वाला भी साबित हो सकेगा । साथ ही त्योंहारों पर समाज के उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों और रिश्तेदारों के यहाँ जाकर मिठाई, भेंट इत्यादि देने और मेलजोल से बचते हुए समाज के वंचित व्यक्तियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दें । वर्तमान में सर्दी भी अपने परवान पर है और सर्दी में श्वास सम्बन्धी रोग बढ़ जाते हैं और इन रोगों से ग्रसित व्यक्ति के शरीर पर कोरोना वायरस का हमला होना प्राणघातक साबित हो सकता है इसलिए इस मौसम में गर्म कपड़े, मफलर, मास्क, टोपी पहन कर रखें, कम से कम एक घंटा धुप का सेवन करें, इम्युनिटी बढाने वाले आयुर्वेदिक पदार्थों जैसे गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, हल्दी, दालचीनी, काली मिर्च आदि का सेवन करें । तथा नियमित रूप से योग व प्राणायाम करते रहना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि अपने परिवार या समाज में कम आयु के बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती स्त्रियां घर से बाहर ना निकले। संयुक्त आयकर आयुक्त बीकानेर संजीव कृष्ण शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा इस महामारी से निपटने व समाज में जागरूकता लाने के लिए कोरोना हारेगा भारत जीतेगा नाम से एक जन आन्दोलन की शुरूआत करते हुए लेख भी बनाया गया है ताकि लेख के माध्यम से स्वस्थ समाज की सरंचना तैयार हो सके।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply