जमीअत उलमा बीकानेर प्लाज़्मा डोनेट अभियान के तहत खत्री बने 32वें डोनर

Spread the love
बीकाने। जमीअत उलमा बीकानेर  कोरोना काल मे लगातारअपनी ख़िदमत का सिलसिला जारी किये हुवे है,जमीअत उलमा के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि हमने लोकडाउन से लेकर अबतक लाखों रुपये की कच्ची सामग्री, पकाया हुवा खाना, बीमारों के लिए दवाओं का इंतिज़ाम और अब जब से बीकानेर में प्लाज़्मा थैरेपी शुरू हुई है तो हमारे कार्यकर्ताओं ने प्लाज़्मा डोनेट के लिए एक अभियान छेड़ दिया और लागातर प्रयास कर के लोगों को प्रेरित कर रहे हैं जिसका नतीजा यह है कि जमीअत उलमा के सहयोग से PBM ब्लड बैंक में 32 जनों ने अपना प्लाज़्मा डोनेट कर इंसानियत के प्रति अपने प्रेम का इज़हार किया, क़ासमी ने बताया कि आज के हमारे डोनर विजय खत्री ने अपना प्लाज़्मा दान किया इसमे सबसे ख़ास बात यह थी कि उनके प्लाज़्मा डोनेट करते वक़्त विजय की माताजी श्रीमति कमलेश खत्री स्वयंम वहां मौजूद रही और अपने लड़के विजय का हौसला बढ़ाया  यह हमारे लिए भी मान-सम्मान की बात थी जिसके लिए हम श्रीमती कमलेश खत्री और उनके लड़के विजय खत्री का बहुत-2 शुक्रिया अदा करते हैं और लोगों से उसी अपील को फिर दोहराते हैं कि आपके इस प्लाज़्मा से ना जाने कौनसी जान बच सकती जो आप ही की तरह किसी का बेटा-किसी का भाई किसी का पति और किसी का पिता होगा, उनकी दुआएँ और आशीष लेने के शायद इस से अच्छा मौक़ा आपको भविष्य में ना मिले इस लिए हम विन्रम आपसे अपील करते हैं कि आगे बढ़कर अपना प्लाज़्मा दान कीजिये, इस मौक़े पर डॉक्टर अरुण भारती, डॉक्टर सोनम,डॉक्टर प्रेम पड़िहार, डॉक्टर मनोज सैनी, डॉक्टर ऋषि माथुर, वसीम क़ुरैशी और जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद इमरान आदि मौजूद थे।
Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply