जानें आपके राज्य में कब से खुल रहे हैं स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले पढ़ लें यह जरूरी बात

Spread the love

कोरोना के संक्रमण के कारण स्कूल बंद हैं और बच्चे घर में हैं। ऐसे में हर अभिभावक के मन में अपने बच्चों की पढाई को लेकर चिंता है. केंद्र सरकार ने हायर सेकेंडरी के बाद सेकेंडरी और प्राइमरी स्‍कूल खोलने की इजाजत दे दी है। कुछ राज्‍यों ने तो छूट मिलते ही स्‍कूल खोलनेका विचार बना लिया लेकिन कोरोना के डर से कई राज्‍य अभी भी स्कूल खोलने को राजी नहीं हैं। देश की राजधानी दिल्‍ली समेत आंध्र प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्‍ट्र जैसे राज्‍यों में स्‍कूल को अभी बंद ही रखने कर निर्णय सरकार की ओर से लिया गया है जबकि पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, मध्‍य प्रदेश, मेघालय सहित कई राज्‍यों ने 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल खोलने का फैसला कर लिया है।

झारखंड में स्कूल कब खुलेंगे
झारखंड में 21 सितंबर से स्कूल खोलने की चर्चा थी, लेकिन बाद में सरकार ने इससे इनकार कर दिया. सरकार ने कहा कि अभी छात्रों को स्कूल बुलाना ठीक नहीं है. कब से स्कूल खोलें जायें, इस पर गहन विमर्श जारी है. सरकार ने कहा था कि छात्रों की जान को खतरे में डालना उचित नहीं होगा. राज्य सरकार ने अभिभावकों और शिक्षा जगत के लोगों से राय लेने के बाद स्कूलों को 31 अक्टूबर, 2020 तक नहीं खोलने का फैसला किया।

अन्य राज्यों में क्या
आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी ने कहा है कि राज्‍य के स्‍कूल 2 नवंबर से खोल दिये जाएंगे. छत्‍तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि सूबे में कोरोना की स्थिति को देखते हुए फिलहाल स्‍कूल बंद रखे जाएंगे. मेघालय की बात करें तो यहां की सरकार ने स्‍कूल खोलने को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं. कक्षा 6 से 8 तक के बच्‍चों को केवल कंसल्‍टेशन के लिए स्‍कूल आने की अनुमति प्रदान की जाएगी जबकि कक्षा 9-10 के छात्र भी कंसल्‍टेशन के लिए आ सकेंगे. कक्षा में पढ़ाई होगी या नहीं, इसपर 14 या 15 अक्‍टूबर को फैसला लिया जा सकता है. खबरों की मानें तो हरियाणा सरकार कक्षा 6 से 9 तक के बच्‍चों के लिए स्‍कूल खोल सकती है. उत्‍तर प्रदेश, बिहार, जम्‍मू-कश्‍मीर, उत्‍तराखंड सहित कई राज्‍यों में 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल खुल जाएंगे।

केंद्र का गाइडलाइन : 15 से स्कूल खोलने का सुझाव, जानें ये जरूरी बात
-स्कूल जाना अनिवार्य नहीं, ऑनलाइन क्लासेज का भी विकल्प

-स्कूल जाने के लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति जरूरी

-परिसर, फर्नीचर, स्टेशनरी, पानी, शौचालयों का संक्रमणमुक्त जरूरी

-सिटिंग प्लान में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान, अलग-अलग टाइम टेबल

-स्कूल में डॉक्टर या नर्स या अटेंडेंट फुल टाइम मौजूद होना चाहिए

-छात्र, शिक्षक के हेल्थ स्टेटस को अपडेट करना जरूरी

बिहार में 15 से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
बिहार में कोरोना वायरस को देखते हुए अनलॉक 5.0 लागू किया गया है. इसमें 15 अक्टूबर से राज्य के स्कूल और सार्वजनिक स्थल खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि गृह मंत्रालय ने नियमों क पालन नहींं करने पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply