


बीकानेर। जिले में नोखा थाना क्षेत्र में बंद मकान में चोरों ने सैंधमारी क र सोने-चांदी सहित नकदी चुरा ले गये। मिली जानकारी के अनुसार नोखा के उगमपुरा क्षेत्र में जोरावर सिंह भादला के घर को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए 60 ग्राम सोने के जेवरात,एक किलो चांदी और 23 हजार रूपये नकद उड़ा लिये। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड बुलाकर छानबीन शुरू की। मकान मालिक ने बताया कि मैं खेत गया हुआ था और सुबह 7.30 बजे जब घर आया तो गेट के ताले तोड़े हुए थे। अज्ञात चोर घर के कमरों के ताले तोड़कर अलमारी में रखा सोना-चांदी,नकदी और चश्मा चुरा ले गये।