


बीकानेर। बीकानेर में हो रही लूट,नकबजनी,डकैती की वारदातों के बीच बज्जू थाना पुलिस ने चोरी व डकैती की वारदातों कां अंजाम देने वाले दो जनों को गिरफ्तार किया है। इनसे एक जोडी चांदी की पाजेब, एक चांदी का बोरियां, एक सोने की अंगूठी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल बरामद की है। अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि चोरी व अन्य लूट की वारदातों के खुलासे के लिये एक टीम का गठन वृताधिकारी ओमप्रकाश चौधरी की अगुवाई में किया गया। जिसने साईबर सेल की मदद से रामचन्द्र पुत्र कानाराम जाति बिश्नोई (सिगड़) निवासी गौडू व चुतराराम पुत्र कानाराम जाति मेघवाल निवासी बिकमपुर पीएस बज्जू को गिरफ्तार किया है।
ये रहे टीम के सदस्य
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस टीम में वृत्ताधिकारी वृत्त कोलायत ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू वीरेन्द्र पाल, बजरंग उनि,राकेश एचसी, बजरंग यादव कानि, सोनाराम कानि शामिल रहे। जिन्होनें तकनीकी एवं बीटीएस डाटा एक्सपर्ट दिलीप सिंह कानि की मदद से अभियुक्ततों को पकड़ा।
इस वारदाता का हुआ खुलासा
वृत्ताधिकारी कोलायत ओमप्रकाश ने बताया कि 8 सितम्बर को कोजाराम पुत्र जोराराम जाति बिश्नोई उम्र 48 साल निवासी चक 18 केडब्ल्यूबी गज्जेवाला पीएस बज्जू जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि रात को मेरे परिवार घर के आगे बाखल में सो रहे थे। मैं सुबह चार बजे उठकर घर के अन्दर आया तो घर के कमरे में रखा लोहे बक्सा (सन्दुक) नजर नहीं आया तो परिवार को जगाया पूछा देखा नहीं मिला। रात्री को अज्ञात आदमी चोरी कर ले गया बक्से क े अन्दर एक सोने की अंगूठी, एक जोडी चांदी की पाजेब, एक चांदी का की बोरिया,नगदी 162000/ रूपये नगदी अज्ञात चोर उठाकर ले गये व बक्सा घर से करीबन 3 किमी दूर गजेवाला रोड के फैक गये। प्रकरण के घटनास्थल पर पहुंच घटनास्थल पर ऐक्टीवेट मोबाईल कम्पनियों के बीटीएस डाटा प्राप्त कर दिलीप सिहं कानि 1704 र्साइबर सैल बीकानेर व थाना हाजा के बजरंग यादव कानि 1688 द्वारा गहना से विश्लेषण किया जाकर। संदिग्ध मोर्बाइल नम्बारों की कॉल डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण आरोपीगण को चिन्हित किया गया।
इस तरह देते थे वारदातों को अंजाम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी रात्रि के समय मकानों में घुसकर नगदी व जेवरात वाले सन्दुकों (बक्सा) को उठाकर सुनी जगह लेजाकर,नगदी व जेवरात निकालकर सन्दुकों (बक्सा) को वहीं फैंक दिया करते थे।