


बीकानेर। कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के झझु गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झंझू निवासी मोहन कंवर पत्नी ललित सिंह ने अपने घर के ऊपर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में मृतका के पिता पंवारवाला निवासी उदयसिंह पुत्र जोरसिंह ने सुसराल वालों पर उसकी पुत्री को दहेज के लिए तंग-परेशान व मारपीट करने का आरोप लगाया है। परिवादी का कहना है कि उसकी पुत्री मोहन कंवर की शादी झझु निवासी ललित सिंह के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। जिसके बाद उसके ससुर, सास पप्पूसिंह, नणद चन्दूकंवर ने दहेज के लिए तंग-परेशान व मारपीट की जिसके कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 304बी, 498ए, 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।