


बीकानेर। जिले के तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक नाबालिग सहित तीन युवतियां घर से गायब होने के मामले दर्ज हुए है। जानकारी मिली है कि श्रीडूंगगरढ थाना पुलिस ने आडसर बास क ी देवनारायण कॉलोनी से एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडिता के पिता की ओर से दर्ज मामले में बताया गया है कि गांव जैतासर निवासी तोलाराम परमेश्वर तथा रामचन्द्र पुत्रगण रूपाराम उसकी नाबालिग लडकी को भगाकर ले गए तथा उसकी पत्नी को पीटा व आवश्यक कागजात भी छीनकर ले गए। थानाधिकारी वेदपाल शिवरान मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366ए, 323, 382 व पोक्सो एक्ट की धारा 17/18 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।
उधर खाजूवाला थाना पुलिस ने चक 4एसएसएम के एक घर से एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
युवती के पिता सियासर चौगान निवासी 42 वर्षीय दर्शन सिंह बावरी पुत्र करतार सिंह ने बताया कि आरोपी इमीलाल बावरी पुत्र मोमनराम रविवार 20 सितंबर को आधीरात के समय उसकी पुत्री को उसके ही घर से बहला-फुसलाकर ले गया। छतरगढ थाना पुलिस ने क्षेत्र के चक 1 एसएलडी से एक युवती को बहलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीडित युवती के चाचा 39 वर्षीय कानाराम कुम्हार पुत्र तुलछाराम की ओर से दर्ज मामले में बताया गया है कि शेरपुरा निवासी आरोपी राधारमन कुम्हार पुत्र गोपीराम उसकी भतीजी को बहला कर अपने साथ ले गया।जांच अधिकारी एएसआई श्रीराम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया है।