विधायक का आरोप- रात 8 बजे बाद दारू पीकर सो जाते है बीकानेर एसपी

Spread the love

बीकानेर।नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात को व्यापारी की गोली मारकर हत्या से शहरवासियों में गुस्सा है। अब हर कोई न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन हत्यारों का पता नहीं चल पाया। ऐसे में शहरवासी बाजार को बंद करवाने में जुटे हुए है। इस घटना को लेकर लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जिले के एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की एसपी रात 8 बजे के बाद शराब पीकर सो जाते है। कानून व्यवस्था से उनको कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा शहर में अपराधियों और सटोरियों को सह दी जा रही है। इस दौरान उन्होंने एसपी को हटाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व यूआईटी चेयरमेन महावीर रांका, भाजपा नेता मोहन सुराणा, सुरेंद्र शेखावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, विजयमोहन उपाध्याय भी मौजूद रहे।

यह है पूरा घटनाक्रम
बता दें कि बीती रात को बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पूगल रोड पर एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन हत्यारों का पता नहीं चल पाया। आचार्यो के चौक से भट्टड़ों वाली गली की तरफ अग्रवाल देवचंद भवन के पास रहने वाले गिरिराज अग्रवाल (40) घर में ही अगरबत्ती-मोमबत्ती बनाने का काम करते थे। अपना माल दुकानदारों को सप्लाई कर कलेक्शन भी खुद ही करते थे। शुक्रवार को सायंकाल करीब छह बजे भी वह बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे।

बीकानेर पुलिस का इकबाल खत्म, आमजन भयभीत, गहलोत सरकार की साख पर लग रहा है बट्टा
पिछले काफी समय से जिले में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। शहर में छीना-झपटी, मारपीट और लूटपाट की वारदातों के बाद अब बड़े शहरों की तर्ज पर अपराधी फिरौती, सरेआम फायरिंग कर लूट करने ओर दबंगई से खौफ पैदा करने की वारदातें करने लगे है। 20 अक्टूबर को तीन बड़ी वारदातें हुई। इन घटनाओं का अभी तक खुलासा ही नहीं हुआ इससे पहले ही आज यानि शुक्रवार रात्रि 8 बजे पूगल रोड पर बदमाशों द्वारा व्यापारी पर फायरिंग की गई, जिससे उनकी मौत हो गई। व्यापारी अगरबत्ती का व्यवसायी गिरीराज अग्रवाल है जो आचार्य चौक से भट्टड़ों के चौक की ओर जाने वाली नाइयों की गली स्थित अग्रवाल देवचंद भवन का निवासी है। बताया जाता है कि बदमाशों ने व्यापारी गिरीराज पर फायरिंग कर बैग लूटकर फरार हो गए। इस घटना के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया है। फायरिंग की घटना बीकानेर पुलिस की साख से जुड़ गई है। दबंगाई पुलिस को भी चेलेंज कर रहे हैं। इन घटनाओं की प्रतिध्वनि दूर तक गई है। इससे पुलिस अंतोगत्वा तो अशोक गहलोत की साख पर ही बट्टा लगा रही है।

क्या बीकानेर मिर्जापुर बन गया है..
ना जाने इन दिनों बीकानेर को क्या हो रहा है ? पिछले तीन दिनों से फायरिंग हो रही है, गलियों में ठांय-ठांय हो रही है। शांत शहर की पहचान बना चुके बीकानेर में फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इन घटनाओं से शहरवासी दहशत में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध हथियार आए है, इन्हीं का असर है। हालांकिआज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In blog

Leave a Reply