


बीकानेर। जिले की 238 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के साथ उप सरपंच के चुनाव आगामी 28 सितम्बर से होंगे। जिसमें सात लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश की इन ग्राम पंचायतों में समय पर चुनाव नहीं हो पाए थे, जिनके चुनाव कराने के लिए सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। उच्चतम न्यायालय के आदेशों की पालना में राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर से पहले चुनाव कराने के लिए चार चरणों में मतदान पूरा करने का निर्णय लिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया है। चार चरणों में होने वाले चुनाव का पहला चरण 28 सितम्बर को होगा, वहीं दूसरे चरण का मतदान 3 अक्टूबर को, तीसरे का 6 अ क्टूबर को तथा चौथे चरण का 10 अक्टूबर को मतदान होगा। अब 1100 के स्थान पर 900 मतदाताओं पर एक मतदान केन्द्र होगा। सरपंच पद के लिए मतदान ईवीएम से होगा, जबकि पंच पद का चुनाव बैलेट पेपर से होगा। खास बात यह है कि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की घोषणा बाद में होगी।
इन ग्राम पंचायतों में इतने मतदाता
जिले की छ:ग्राम पंचायतों में 703403 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पंचायत समिति ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत वार्ड पोलिंग स्टेशन मतदाता
पूगल 37 245 134 93394
कोलायत 43 317 166 113098
लूणकरणसर 47 425 200 155807
बज्जू 28 212 108 72683
बीकानेर 52 492 258 186998
खाजूवाला 31 237 120 85423