


बीकानेर। त्यौहारी सीजन में मिलावटी पदार्थों की बिक्री परवान पर है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार की ओर से शुद्व के युद्व अभियान के तहत मिलावटखोरों पर शिकंजा कसते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी के अन्तर्गत नाल थाना पुलिस ने मावे से भरी एक पिकअप पकड़ी है। जिससे करीब 4 लाख कीमत का मावा जब्त किया है। नाल थानाधिकरी विक्रम चारण की अगुवाई में यह कार्यवाही हुई है। पुलिस ने इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग को इतला दे दी है।