


बीकानेर। कोटगेट पुलिस द्वारा कुछ दिन पहले ही हिस्ट्रीशीटर सलमान भुट्टा को गिरफ्तार किया था। जिसे जेसी हो गई। वहीं मुक्ताप्रसाद में हुई सात माह पूर्व हुई फायरिंग के मामले में नयाशहर पुलिस ने सलमान भुटा को बीछवाल जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर शुक्रवार को गिरफ्तार करने पहुंची है। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि मुक्ताप्रसाद में करीब सात माह पूर्व हुई फायरिंग के मामले में भुट्टा नामजद है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 307, 147, 148 सहित आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद पुन: भेज भेज दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि सलमान भुट्टा पर बीकानेर जिले के अलग-अलग पुलिस थाने में हत्या, लूट, डकैती के करीब 40 मुकदमें दर्ज है। अभी हाल ही में कोटगेट पुलिस ने सलमान भुट्टा व उसके साथी सलमान पंवार को जयपुर से गिरफ्तार किया था।