


जोधपुर। सेंट्रल जेल में बंदियों को उनके परिचितों की तरफ से निषिद्ध सामग्री पहुंचाने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। बुधवार को नया मामला सामने आया। जेल में एक बंदी को उसका परिचित नई अंडरवियर देने पहुंचा। दरअसल यह अफीम दूध में पूरी तरह से भिगोकर लाई गई थी। जब गेट पर इसकी तलाशी ली गई तो परिचित पकड़ा गया।
मामले को लेकर रातानाडा पुलिस ने बंदी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार भी कर लिया। रातानाडा थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्रीय कारागार में पहाड़गंज का रहने वाला श्यामलाल अपने परिचित बंदी ओमप्रकाश से मिलने आया था।
तब गेट पर आरएसी के जवानों ने तलाशी ली। श्यामलाल के पास एक नई अंडरवियर मिली जो वह बंदी ओमप्रकाश के लिए लाया था। जब जवानों ने अंडरवियर की तलाशी ली तो उसमें से अजीब से बदबू आ रही थी। जांच की तो उसमें से 25 ग्राम अफीम का दूध निकला। श्यामलाल नई अंडरवियर को अफीम के दूध में भिगोने के बाद सुखाकर लाया था लेकिन तलाशी के दौरान पकड़ा गया।