


बीकानेर। रात्रि के समय घर में घुसकर नकदी रुपए व सोने की अंगूठी, कंगन व कागजात चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी ने गंगाशहर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
परिवादी शिव शंकर अचार्य पुत्र बैजनाथ आचार्य निवासी जनता प्याऊ के पास छोटा रानी सर ने गंगाशहर थाने में एक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई प्राथमिक की दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 6 अक्टूबर की रात्रि को जब वह अपने घर में सो रहे थे । उस समय 12:00 से 3:00 के बीच में उनके घर के पिछवाड़े से कोई उनके घर में कूदकर आया और उनके कमरे को बाहर से बंद करके पास वाले कमरे में रखी अलमारी में से सोने चांदी के आभूषण वह नकदी के रूप में 20 से 25000 जरूरत के कागज बैंक की एफडीआर वह कई अन्य सामान ले गया है।